घायल को अस्पताल लाया गया, जहां से अग्रोहा रेफर किया गया।
हरियाणा के फतेहाबाद के शक्तिनगर में शाम को छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को परिजन तुरंत नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार संतावाली गांव निवासी विक्रम काफी समय से फतेहाबाद के गुरूनानकपुरा मोहल्ले में परिवार सहित रह रहा था। उसका ससुराल भी पास के ही मोहल्ले शक्ति नगर में है, जहां ससुराल के जर्जर मकान को गिराने का काम चल रहा था।
वह मकान जिसकी दत गिर गई।
बताया गया है कि विक्रम मकान तुड़वाने में अपने ससुरालजनों की मदद कर रहा था। आज शाम को वह कमरे की छत के ऊपर खड़ा था तो छत ऊपर से भर भराकर नीचे आ गिरी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। उसके सिर व टांगों पर काफी चोटें लगी हैं। जिसके चलते उसको अग्रोहा रेफर किया गया है।
अस्पताल में पहुंचाए गए घायल।
.