फतेहाबाद में नशे के खिलाफ सर्च अभियान: पुलिस ने संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दी दबिश, शराब की बोतलें और चूरापोस्त बरामद

 

 

हरियाणा के फतेहाबाद में सोमवार को नशे के खिलाफ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। डीएसपी और शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में आधा दर्जन टीमों ने गांवों, कस्बों और गली-मोहल्लों में दबिश दी और संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर तलाशी ली। इस दौरान कुछ जगहों से शराब की बोतलें और चूरापोस्त भी बरामद हुआ।

फतेहाबाद में नशे के खिलाफ सर्च अभियान: पुलिस ने संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दी दबिश, शराब की बोतलें और चूरापोस्त बरामद

वहीं एक मकान में ताला लगा मिला। माना जा रहा है कि अभियान की सूचना पाकर शख्स पहले ही वहां से निकल गया। टीमों का नेतृत्व डीएसपी सुभाष चंद्र, सीआईए प्रभारी और शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने किया। टीमों ने जब गली मोहल्लों में दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया।

एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि नशे के खिलाफ सरकार और पुलिस बेहद संजीदा है। प्रदेश स्तर पर नशे को लेकर अभियान चल रहे हैं। इसी के तहत फतेहाबाद पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं…

.
आर्मी में नौकरी लगवाने की ठगी का आरोपी गिरफ्तार: हिसार के 13 युवकों से की 80 लाख रुपये की थी धोखाधड़ी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *