हरियाणा के फतेहाबाद में हाल ही में शहर से बाहर बने बस स्टैंड को लेकर बुधवार को विद्यार्थियों ने रोड जाम कर दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें बसें नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि या तो बसें शहर से होकर निकले या फिर शहर तक उनके लिए बस की व्यवस्था की जाए।
गांवों से आने वाले विद्यार्थियों प्रवीण, संदीप, मुकेश आदि ने बताया कि सभी ने पास बनवा रखे हैं और अब नए बस स्टैंड पर उन्हें उतारा जाएगा तो 4 किलोमीटर शहर तक पैदल जाना पड़ेगा। उसके बाद ही वे अपने स्कूल व कॉलेज तक पहुंच पाएंगे। बस स्टैंड से शहर के लिए अलग से बस चलाई जानी चाहिए ताकि छात्रों को परेशानी न हो।
फतेहाबाद में छात्रों को समझाते रोडवेज कर्मचारी।
छात्रों ने बस स्टैंड के गेट पर भी ताला लगा दिया। सूचना पाकर पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गुस्साए छात्रों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद आश्वासन मिलने पर छात्रों ने गेट खोल दिया। करीब 20 मिनट तक गेट बंद रहने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।