फतेहाबाद: दिल्ली से कार के फ्यूल टैंक में छुपा कर ला रहे थे 302 ग्राम चिट्टा, 3 युवक गिरफ्तार

163
फतेहाबाद: दिल्ली से कार के फ्यूल टैंक में छुपा कर ला रहे थे 302 ग्राम चिट्टा, 3 युवक गिरफ्तार
Advertisement

 

फतेहाबाद. एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने देर रात गांव बड़ोपल के पास स्थित एक ढाबे के सामने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपए की हेरोइन बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद के तीन युवक बड़ोपल के पास स्थित एक ढाबे के बाहर कार खड़ी कर खड़े हैं और उनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है, जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में से फतेहाबाद निवासी अमित, मुकेश और आकाश को पकड़ लिया.

हरियाणा: बाजार पहुंचते ही डिमांड में आया यमुना की तलहटी का तरबूज, दूसरे प्रदेशों से भी आ रहे लोग खरीदने

युवकों से पूछताछ की जिसके बाद डीएसपी सुभाष चंद्र को मामले की सूचना दी गई और रात करीब 2:30, 3:00 बजे जब कार की तलाशी ली गई. कार की फ्यूल टंकी के पास एक पॉलिथीन में हेरोइन रखी हुई मिली. हेरोइन का वजन करने पर 302 ग्राम हेरोइन मौके से बरामद हुई, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

हरियाणा: बाजार पहुंचते ही डिमांड में आया यमुना की तलहटी का तरबूज, दूसरे प्रदेशों से भी आ रहे लोग खरीदने

पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस के द्वारा अब तक बीते 4 महीनों में 84 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं और 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी मार्केट में कुल कीमत 2 करोड रूपये है. उन्होंने कहा कि बीती रात भी कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 302 ग्राम हेरोइन बरामद की है.

हरियाणा: बाजार पहुंचते ही डिमांड में आया यमुना की तलहटी का तरबूज, दूसरे प्रदेशों से भी आ रहे लोग खरीदने

.

.

Advertisement