प्रश्नोतरी व चित्रकला शिविर लगाकर पर्याकरण के प्रति किया जागरूक

एस• के• मित्तल

जींद,    वन विभाग प्रचार एवं प्रशिक्षण रेंज हिसार द्वारा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खरड़वाल (जीद), राजकीय उच्च विद्यालय खइडवाल (जीद) व राजकीय उच्च विद्यालय राजगढ़  धोबी में वनिकी प्रशनोतरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्यतः प्रश्नोतरी व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के पीआरओ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य  उददेश्य विद्याथियो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व वन संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस अक्सर पर विद्यार्थियो को पोधारोपण व रख-रखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर वन व वन्य जीवों के संरक्षण पर मुख्यत: जानकारी दी गई व हरबल पौधे के बारे में विस्तार से बताया गया व दैनिक जीवन में होने वाले उपयोग के बारे में जानकारी दी।

 

यह भी देखें:-

लाखों रुपए का सुल्फा का कट्टा दुकान के आगे मिला लावारिस… पुलिस ने लिया कब्जे में… देखिए लाइव रिपोर्ट…

लाखों रुपए का सुल्फा का कट्टा दुकान के आगे मिला लावारिस… पुलिस ने लिया कब्जे में… देखिए लाइव रिपोर्ट…

विस्तार वन विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने व अपने आसपास सफाई रखने का भी आग्राह किया ताकि हमारा पर्यावरण स्वस्थ रहे। इस शिविर में मुख्यत: चित्रकला व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई गई व प्रथम, द्वितीय व तृतीय विघार्थियों  को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शमशेर, दर्शन सिंगला, राजेन्द्र व पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा । वन विभाग की टीम ने सहयोग के लिए पूर्ण स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!