प्रशासन ने महात्मा गांधी रोड़ पर अभियान चलाया अतिक्रमण हटाओ

16 बैंकों व अस्पताल संचालकों को चालान काटकर थमाए गए नोटिस
दोबारा अतिक्रमण पाए गए तो होगी बड़ी कार्रवाई: आईएएस दीपक कारवा

एस• के• मित्तल
सफीदों, जिला प्रशासन ने बुधवार को नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई जिला प्रशासन की ओर से आए आईएएस दीपक कारवा ने की। वहीं सफीदों के एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा व पालिका सचिव नितिन वत्स भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात थ

see more:

अतिक्रमण हटाने को प्रशासन हुआ गंभीर… असिस्टेंट कमिश्नर ने सफीदों के महात्मा गांधी रोड से हटवाया अतिक्रमण… काटे चालान और दी चेतावनी… देखिए लाइव…

प्रशासन ने नगरपालिका का अमला साथ लेकर नगर के नए बस स्टैंड से इस अभियान की शुरूआत की और इसे पूरे महात्मा गांधी मार्ग तक चलाया। जिस वक्त प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की उस वक्त महात्मा गांधी मार्ग पर बने अस्पतालों व बैंकों के बाहर बहुत ज्यादा अतिक्रमण था। इन संस्थानों के बाहर वाहनों की भारी भीड़ थी तथा बाहर बड़े-बड़े जरनेटर स्थापित कर रखे थे। आईएएस दीपक कारवा ने बैंकों के मैनेजरों व अस्पताल के संचालकों को बुलाकर उन्हे नोटिस थमाते हुए कहा कि वे अपने-अपने जरनेटरों व अन्य साजो सामानों को यहां से तत्काल हटा ले। उन्हे चेतावनी दी कि अगर फिर से उन्होंने अतिक्रमण किए तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा आईएएस दीपक कारवा ने इस मार्ग पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति मिली तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

इस मौके पर पालिका की टीम ने इस मार्ग पर लगे हुए फलैक्स व होर्डिंग्स को भी हटाया। पत्रकारो से बातचीत में आईएएस दीपक कारवा ने कहा कि आज की यह कार्रवाई चेतावनी देने के दृष्टिकोण से की गई है। इस कार्रवाई के दौरान छोटे दुकानदारों, रेहड़ी व पटरी वालों को तंग नहीं किया गया है। बैंकों व अस्पतालों संचालकों को अपने जरनेटर व अन्य साजों सामान को हटाने के आदेश दिए गए है। अगर आज ही इन जरनेटरों इत्यादि को हटाया जाता तो इनकी व्यवस्था खराब हो जाती। जिसके कारण बैंक उपभोक्तओं व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता था। इन सबको 15 दिन का नोटिस दिया गया है। वे फिर से यहां का दौरा करेंगे और अगर फिर से कोताही मिली तो सामान जब्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

Monsoon Forecast 2022: इस साल भी होगी झमाझम बारिश! स्काईमेट ने जारी की रिपोर्ट, समझें इकोनॉमी पर मानसून का असर

उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा। आज यह अभियान महात्मा गांधी मार्ग पर चलाया गया है और अगली बार सफीदों की किसी ओर स्थान या बाजार में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि वे अपनी हदूद में ही सामान रखे। बाजारों की सड़कों पर अतिक्रमण ना करें। अतिक्रमण के कारण बाजार के मार्ग तंग हो जाते हैं जिससे आनेजाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर नगरपालिका सचिव नितिन वत्स, कानूनगो महासिंह व पालिका एसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!