एस• के• मित्तल
सफीदो, सफीदों पुलिस ने उपमंडल सफीदों के एक गांव स्थित हैचरी में काम करने वाली एक प्रवासी महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
SEE MORE:
- ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशनों (ATS) के जरिये गाड़ियों की फिटनेस टेस्टिंग हुई जरूरी, इस डेट से किया जाएगा लागू
- Electric vehicles के लिये दिसंबर में आ सकती है बैटरी अदला-बदला पॉलिसी, नीति आयोग ने दिए संकेत
पुलिस को दी शिकायत में प्रवासी महिला ने कहा कि उसका पति उपमंडल सफीदों के एक गांव स्थित एक हैचरी में करीब 3 महीने से काम करता है। इसी हैचरी में मध्यप्रदेश का विकास नामक युवक भी काम करता है। हमारे क्वार्टर साथ-साथ है। 17 मार्च को मौका देखकर विकास ने मेरे कमरे में मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 452 व 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त महिला ने बताया कि वह होली वाले दिन अंडा सफाई का काम कर रही थी कि सुपरवाइजर विकास नशे धुत्त होकर आया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया। जबरदस्ती गलत काम करने से मैं लहुलुहान हो गई। इसके पश्चात उसने मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी।