प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में रेखा गुप्ता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर अग्रवाल समाज ने बैठक कर जताई खुशी

32
Advertisement

जींद (एस• के• मित्तल) : रेखा गुप्ता के दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर अग्रवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इसी खुशी में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में समाज के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में उपस्थित समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने इसे पूरे अग्रवाल समाज और विशेष रूप से जींद के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि समाज की एक बेटी को देश की राजधानी के नेतृत्व का अवसर मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पदाधिकारी रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, सोनू जैन, मनीष गर्ग, बजरंग सिंगला, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

oplus_263168

डॉ. राजकुमार गोयल ने कहा कि जींद के छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली की मुख्यमंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम, संकल्प और समाज सेवा की भावना से कोई भी व्यक्ति ऊंचाइयों को छू सकता है। गोयल ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में दिल्ली विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी और वे जनता के हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगी।

बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ जनों ने भी इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए रेखा गुप्ता को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उनकी यह सफलता महिलाओं और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

अग्रवाल समाज ने बांटी मिठाई

जैसे ही खबर आई कि जींद की बेटी रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन गई हैं, अग्रवाल समाज में हर्षोल्लास फैल गया। इस खुशी में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जींद द्वारा बैंक रोड पर वरिष्ठ उप प्रधान सावर गर्ग के नेतृत्व में मिठाई वितरित की गई। समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज के लिए गर्व का विषय है।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement