पैंशन बहाली को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

एक्सईएन को अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम सौंपा 22 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन 

एस• के• मित्तल 
सफीदों,          नगर के बिजली बोर्ड कार्यालय प्रांगण में एचएसईबी वक्र्स यूनियन के तत्वावधान में पैन्शन बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियो ने हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम 22 सूत्रिय मांगो का एक ज्ञापन एक्सईएन को सौंपा। ज्ञापन कार्यक्रम का संचालन कृष्ण सैनी व जितेंद्र भारद्वाज ने किया। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक पुरानी पैंशन प्रणाली बहाल नहीं हो जाती तब तक कर्मचारियों का आंदोलन इसी प्रकार से जारी रहेगा।
कर्मचारियों ने मांग रखी कि पुरानी पेंशन को बहाल रखी जाए, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन लागू किया जाए, जोखिम भत्ता लागू किया जाए, कर्मचारियों के लिए मेडिकल सुविधा पूर्ण रूप से लागू की जाए, एक्सग्रेशिया पॉलिसी को बिना शर्त लागू किया जाए, कर्मचारियों को बिजली फ्री यूनिट कम से कम 1500 लागू किया जाए, रूल 107 को निरस्त किया जाए, ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी को रद्द किया जाए, शिक्षा भत्ता 5000 रुपए किया जाए, बिजली निगम में निजीकरण पर रोक लगाई जाए,
निगमों में कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए। इस अवसर पर विरेंद्र, शिव कुमार, राजेश आसन, राजेश शर्मा, अनिल  इंदल, दलेर पांचाल, राजेश शामदो, दुर्वेश पिल्लुखेड़ा, संजय शर्मा, अश्वनी, सुरेश खर्ब, अशोक शर्मा, शमशेर, कपिल शर्मा, सीताराम पांचाल, सुनील पांचाल, सुनील मूंड़े, संदीप गांगोली, प्रदीप, रामफल सैनी, जोगिंद शर्मा व कप्तान सिंह सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!