पैंशन के लिए धक्के खा रही गांव खेड़ा खेमावती गांव की बुजुर्ग महिला पार्वती

25
अपने कागजात दिखाती हुईं बुजुर्ग महिला पार्वती
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल): राज्य सरकार बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं को लाभ अतिशीघ्र पहुंचाने की कोशिश कर रहीं हो लेकिन फिर भी कोई ना कोई परिवार इन योजनाओं के लाभ से अछूता रह जाता है। इसी प्रकार का एक मामला गांव खेड़ा खेमावती में सामने आया है। इस गांव की एक महिला पार्वती बुढ़ापा पैंशन के लिए धक्के खा रही है लेकिन उसकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। पीड़ित महिला पार्वती ने बताया कि वह बुढ़ापा पैंशन पाने की हकदार है और पैंशन के लिए उसकी उम्र भी हो चुकी है। इसके लिए सीएससी सैंटर से लेकर सफीदों व जींद तक के अधिकारियों तक के चक्कर काट चुकी है लेकिन उसकी पैंशन नहीं बनाई गई। अधिकारी उसकी मदद करने की बजाए उसे टरकाने का काम कर रहे है। थक हारकर वह अपने घर पर बैठ गई है। उसके आधार कार्ड व वोट कार्ड में उम्र बिल्कुल सही है लेकिन उसके बावजूद भी उसे पैंशन नहीं दी जा रही। पार्वती ने बताया कि वह अपने पति ओमप्रकाश के साथ किसी तरह से जीवन बहुत मुश्किल से काट रही हैं। उसके मकान के हालत भी बेहद खस्ता हालत में है और उसके बच्चे उससे अलग रहते हैं। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए भी आवेदन किया था लेकिन उसे आवेदन पर भी कुछ नहीं हुआ। अगर उसे पेंशन प्राप्त हो जाए तो वह पैंशन उसके जीवन निर्वाह का सहारा बन सकती है। वह लगभग डेढ साल से प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों में दर-बदर भटक रही हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। पार्वती का कहना है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि वह अपने जीवन को ठीक ढंग से गुजार सके। इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी सरोज देवी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वे कागजातों की जांच करवाएंगी और अगर कागजात सहीं होंगे तो उनकी पैंशन जरूर बनेगी।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=qCYimOINZWun5GoT
Advertisement