एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक काउंसलर कुशलवीर तथा आशा वर्कर नीलम व कृष्ण ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह ने की।
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को किशोर स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक काउंसलर कुशलवीर तथा आशा वर्कर नीलम व कृष्ण ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह ने की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरियोम, सुरेश कुमार व फतेह सिंह शामिल रहे। मंच संचालन प्राध्यापक तेजबीर शर्मा ने किया। टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हे उचित परामर्श दिया। प्राचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि किशोरों को पोषण तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही किशोरों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया।
वहीं बच्चों का परीक्षण करके उनके रक्त में हिमोग्लोबिन की जांच और वजन किया गया। उन्होंने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ललित, दूसरे स्थान पर अनुभव व तीसरे स्थान पर राहुल, मंजीत, चिराग, रोनक, जयंत मुद्गिल व रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नसीब व प्रेम प्रकाश भी विशेष रूप से उपस्थित थे।