पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने सफीदों क्षेत्र की प्रमुख मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा

सीएम मनोहर लाल ने दिया सभी मांगों का फिजिकल वैरीफिकेशन करवाने का आश्वासन

एस• के• मित्तल
सफीदों,     भारतीय जनता पार्टी के सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस विधानसभा क्षेत्र की बेहद जरूरी परियोजनाओं का एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को सफीदों इलाके का सर्वप्रिय नेता करार देते हुए उन्हे आश्वासन दिया कि सभी मांगे अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इनकी फिजिकल वैरीफिकेशन करवाकर इन पर कार्य शुरू करवाया जाएगा। बचन सिंह आर्य ने मांग पत्र में कहा कि सफीदों में एक फ्री जोन ऐरिया घोषित करने की आवश्यकता है। सफीदों-पानीपत मार्ग पर इस विधानसभा का पहला गांव करसिंधु है जोकि पानीपत से मात्र 24 किलोमीटर है। इस इलाके के गांव बसीनी, खातला, भुसलाना, डिडवाड़ा, निमनाबाद व साहनपुर इत्यादी गांवों के आसपास की जमीन को फ्री जोन घोषित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सीएम को बताया कि हुडा विभाग द्वारा सफीदों में बहुत वर्षों से 3 सैक्टर काटे गए थे। इन सैक्टरों के लिए जमीन खरीदने, सड़कें बनाने, लाईट व पानी की व्यवस्था करने, जमीन में मिट्टी का भराव करने में सरकार के हजारों करोड़ रूपए खर्च हो चुके है लेकिन यहां पर कोई बसासत नहीं हुई। हालात ये है कि यहां पर किया गया मिट्टी भराव व सड़कें निरंतर खराब हो रही हैं। इन सैक्टरों को आबाद करने की आवश्यकता है। अगर सरकार इस पर गौर करें तो सैंकड़ों परिवार यहां आबाद हो सकते हैं।
यह भी देखें:-

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

उन्होंने कहा कि सफीदों के उत्तरी दिशा में सिख समाज के दर्जनों गांव है तथा सिख समाज की सफीदों-असंध सड़क मार्ग पर स्थित गुरूद्वारा सच्चा सौदा में अगाध आस्था है। क्षेत्र के सिख समाज की इस गुरूद्वारा सच्चा सौदा के आसपास राजकीय पोल्टैक्निक संस्थान खोलने की पुरानी मांग है। अगर यहां पर राजकीय पोल्टैक्निक संस्थान खुल जाता है तो सफीदों क्षेत्र के युवा यहां शिक्षा ग्रहण करके संपूर्ण समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं। उन्होंने यह भी मांग रखी कि सफीदों विधानसभा में पिल्लूखेड़ा खंड आता है। पिल्लूखेड़ा मंडी के साथ सफीदों-जींद मार्ग पर जामनी चौंक आता है। यह चौंक दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ता है तथा इस मार्ग से गुजरने वाली हर बस का ठहराव यहां पर होता है। इसके अलावा सरकार ने यहां पर अभी-अभी राजकीय कन्या कालेज मंजूर किया है। इन सब स्थितियों को देखते हुए यहां पर बस स्टैंड की आवश्यकता हो गई है। पिल्लूखेड़ा खंड के लोगों यहां पर बस स्टैंड बनाने की पुरानी मांग है। इसके अलावा बचन सिंह आर्य ने सीएम मनोहर लाल को सफीदों विधानसभा की अनेक सड़कों के मुरम्मत व नई बनाने का प्रस्ताव सौंपा। सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को इन सब मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!