पूर्व पार्षद विकास गुप्ता ने कांग्रेस छोड़ बचन सिंह आर्य में जताई आस्था सफीदों विधानसभा की किस्मत और विकास का पिटारा खुलने वाला है: बचन सिंह आर्य

एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के पूर्व पार्षद एवं व्यापारी नेता विकास गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अपने सैंकड़ों साथियों सहित पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य में अपनी आस्था व्यक्त की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने पूर्व पार्षद विकास गुप्ता का फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया और विश्वास दिलाया कि उनके मान और सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे। व्यापारियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे बचन सिंह आर्य ने कहा कि वे घर-घर और दर-दर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और लोगों का कारवां उनके साथ जुड़ता चला जा रहा है। उसकी एक बानगी हाल ही में सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्त्ताओं की बैठक में सब देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में सफीदों विधानसभा की किस्मत और विकास का पिटारा खुलने वाला है और यहां पर एक बड़ी परिवर्तन की लहर चलने वाली है। सफीदों क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन आने वाला है और वो बड़ा परिवर्तन यह है कि जब वे जनता के आशीर्वाद से जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे तो यहां पर विकास होगा, लोगों को रोजगार मिलेंगे व बड़े-बड़े उद्योग धंधे स्थापित होंगे।
उन्होंने कहा कि इन सब चीजों के लिए उन्होंने अभी से कार्य भी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पानीपत जिले से सटे गांव करसिंधू को इंडस्ट्रियल ऐरिया घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले 32 साल की राजनीति में उन्होंने अपने हर साथी सुख और दुख अपना समझा है। चुनावों में हार और जीत तो लगी रहती है लेकिन वे हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने पैरामेडीकल कालेज के सफीदों से चले जाने पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि अगर वे पिछले विधानसभा चख्ुनावों में यहां से जीत जाते तो किसी की मजाल नहीं थी कि कोई इस कालेज को सफीदों से कहीं ओर लेकर चला जाए। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बिना किसी के बहकावे और लालच में आई सफीदों के विकास के लिए उन्हे वोट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *