पूर्व गौसेवा आयोग चेयरमैन भानी राम मंगला ने जताया शोक

82
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के पिता ला. दीपचंद गर्ग के निधन पर हरियाणा गौसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
इस मौके पर उनके साथ हरियाणा भट्ठा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जवाहर लाल मंगला, मार्किट कमेटी पुन्हाना के पूर्व चेयरमैन उमेश आर्य, व्यापार मंडल पुन्हाना के संरक्षक लक्ष्मीनारायण मंगला, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार मनोज गोयल गुडियानियां रेवाडी, लाला लाजपत राय युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डा. विनोद वर्मा, श्यामलाल बंसल पंचकुला, प्रवीन गुप्ता हिसार, विद्यासागर बागला रतिया, जिला संपर्क प्रमुख रतिया के उमाकांत गुप्ता व अमित जिंदल पंचकुला मौजूद थे।
अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला ने कहा कि ला. दीपचंद गर्ग का निधन समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन है। स्व. लाला दीपचंद गर्ग ने अपना पूरा जीवन जरूरतमंदों की सेवा, समाजसेवा व गौसेवा में बिताया।
Advertisement