Home Safidon पूर्व गवर्नर रणधीर सिंह की याद में मेडिकल मेला 2 को सफीदों...

पूर्व गवर्नर रणधीर सिंह की याद में मेडिकल मेला 2 को सफीदों के गणमान्य ग्रामीणों को दिया न्योता

133
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,         सिक्किम के गवर्नर, सोनीपत के सांसद एवं भारत के कृषि मूल्य आयोग के सदस्य रहे चौधरी रणधीर सिंह की याद में उनके पैतृक गांव सोनीपत के बयांपुर में 2 जुलाई को मेडिकल मेले का आयोजन इस गांव की संस्था चौपाल द्वारा किया जाएगा। चौपाल के प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह ने आज सफीदों हलके के गांव बहादुरगढ़, रोझला, सिलाखेड़ी, सिंघाना व मुवाना में गणमान्य लोगों को इस मेले का न्योता दिया।
देवेंद्र ने बताया कि पूर्व गवर्नर के बेटे दिल्ली में मेडिसिन के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर राजेन्द्र सिंह टोंक के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे इस मेले में चिकित्सा विशेषज्ञ सभी तरह के रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा देंगे और रोगियों को कान की मशीन, दवाएं तथा चश्मा सभी कुछ नि:शुल्क उपलब्ध होगा। देवेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व गवर्नर के सफीदों क्षेत्र के तब अनेक गण्यमान्य लोगों के साथ मधुर संबंध थे। जब वह 1970 के दशक में सोनीपत के कांग्रेसी सांसद थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर राजेन्द्र सिंह टोंक इन संबंधों को जिंदा रखने की चाह रखते हैं जिनका निकट भविष्य में सफीदों क्षेत्र में बड़ा मेडिकल मेला आयोजित करने का इरादा है।
बता दें कि वर्ष 1970 के दशक में सोनीपत के तत्कालीन सांसद चौधरी रणधीर सिंह की सिफारिश पर ही पानीपत-जींद रेल शाखा पर दर्जन भर गावों के लोगों के अनुरोध पर सिलाखेड़ी स्टेशन की स्थापना हुई थी।
Advertisement
error: Content is protected !!