डेंगू का शुक्रवार को एक पॉजिटिव मरीज मिला। यह मरीज गांव पूठी में मिला। स्वास्थ्य विभाग ने लैब से रिपोर्ट आने के बाद यहां बचाव कार्य करने की तैयारी की है। जिले में अब तक डेंगू के 34 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अब जिले में छह एक्टिव केस हैं। अब तक करीब 11 सैंपल की स्वास्थ्य विभाग जांच कर चुका है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर अनविता ने बताया कि पूठी गांव में 35 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। मरीज के घर पर जांच कर पता किया जाएगा कि कितने सदस्य मकान में रहते हैं।
इसके साथ संक्रमित को मच्छर ने कहां पर काटा। हिस्ट्री बनाकर उक्त एरिया में सर्वे किया जाएगा, ताकि किसी अन्य व्यक्ति को डेंगू न हो सके। फिलहाल हर दिन जलभराव की साइट देखकर काला तेज डाला जा रहा है। जिन गांवों में डेंगू के केस मिले थे वहां पर बचाव कार्य जारी है। यहां पर बुखार पीड़ित लोगों की ब्लड स्लाइड बनाई जा रही है।