पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन बिछड़ी बच्ची को मां-बाप से मिलवाया

322
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     सफीदों सदर थाना पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने एक बिछड़ी हुई 8 वर्षीय बच्ची को उसके मां-बाप से मिलवाया। मिली जानकारी के अनुसार गांव की सिल्लाखेड़ी के एक व्यक्ति ने डायल 112 नंबर पर फोन करके बताया कि उनके पास एक बच्ची अपने मां-बाप से बिछड़कर पहुंच गई है। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और बच्ची को लेकर सफीदों के सदर थाना ले आई। सदर थाना पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को इस बारे में अवगत कराया। सूचना पाकर चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से काउंसलर बीना देवी व एएचटीयू अपराध शाखा जींद के हेड कांस्टेबल संजय सफीदों सदर थाना में पहुंचे। पुलिस ने चाइल्ड हैल्पलाईन की टीम को बच्ची सौंप दी। सदर थाना में प्रारंभिक तौर पर लड़की ने बताया कि वह अपने मां-बाप व भाई-बहनों के साथ इटावा से ट्रेन में बैठ कर आए थे और उन्हें जमशेदपुर में एक ईंट-भट्ठा पर जाना था। उसे ट्रेन में नींद आ गई और उसके मां-बाप कहीं पीछे उतर गए। वह ट्रेन से पानीपत पहुंच गई और पानीपत से वह बस में बैठकर सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी पहुंच गई। जहां पर एक अंकल ने उन्हें उसे करीब 3 से 4 दिन में अपने पास रखा और उसे खिलाया-पिलाया।
यह भी देखें:-

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

हिंदी हरियाणवी कलाकार आशु मलिक का धांसु इंटरव्यू… देखिए लाइव…

काऊंसलर बीना देवी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल करवाकर उसकी काऊंसलिंग की जाएगी। बच्ची को ले जाकर टीम ने बच्ची के मां-बाप की खोज शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची के मां-बाप का पता लग गया। उसके पिता कैलास गांव सिल्लाखेड़ी के पास ही एक ईंट-भ_े पर काम करते हुए पाए। टीम ने बच्ची को उसके पिता कैलास को सकुशल सौंप दिया। पिता कैलास ने बताया कि उनकी लड़की कई दिनों से भ_े से गायब थी और वे भी अपने स्तर पर उसे तलाश कर रहे है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement