पुलिस में भर्ती करने के नाम पर ठगे लाखों

एस• के• मित्तल 
सफीदों,    सफीदों उपमंडल की पिल्लूखेडा पुलिस ने सफीदों के हाडवा गांव के एक व्यक्ति सतबीर सिंह की शिकायत पर टैटाना गांव के रविन्द्र पर शिकायतकर्ता के बेटे रविंदर को पुलिस में एसआई भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में पुलिस को दी शिकायत में सतबीर सिंह ने कहा कि उसके बेटे रविन्द्र को पुलिस में एसआई भर्ती करवाने के लिए 35 लाख रुपये की मांग आरोपी रविन्द्र व उसके दो अन्य साथियों ने की।
इस पर उसके बेटे ने अपने बैंक खाता से अलग अलग तारीखों में 16 अक्तूबर 2022 से 13 नवंबर तक कुल 4 लाख 65 हजार रुपये दिये। इसके अलावा एक चेक 13 लाख रुपये का दिसम्बर 2022 में दिया। उसका कहना है कि आरोपी गांव बिटाना के सुशील नाम के व्यक्ति के मकान में बैठकर योजना बनाते हैं जो आए दिन गरीब लोगो को चूना लगाते हैं जिनके गिरोह का मुखिया गांव टैटाना निवासी रविन्द्र है तथा मदीना का भी एक व्यक्ति इसमें शामिल है। उसने बताया कि इनमें एक खुद को थानेदार बताता है जबकि दूसरा ईस्पेक्टर। पुलिस ने आरोपी रविन्द्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!