पुलिस प्रशासन ने बाल्मिकी बस्ती जींद में चलाया मेरा गांव मेरी शान के तहत लोगों को नशा मुक्त अभियान

396
Advertisement

लोगों को ड्रग व हिंसा मुक्त मुक्त करने के लिए दौरा किया

 

एस• के• मित्तल
जींद, पुलिस अधीक्षक जींद श्री नरेंद्र बिजारणिया के कुशल नेतृत्व में टीम इंचार्ज एएसआई विजय सिंह ने मेरा गांव मेरी शान अभियान के तहत रामराय गेट बाल्मिकी बस्ती में दौरा किया। उन्होंने कहा कि समाज में ड्रग की फैलती लत से आए दिन युवा नशे के आगोश में जा रहे हैं व नशे की पूर्ति करने के लिए युवा कई तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उनकी टीम द्वारा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। जिस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों ने नशा मुक्ति के लिए इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया व उनकी टीम को लोगों का पूर्ण सहयोग मिला। वहां उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों ने नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए मुहिम का साथ देने का आश्वासन भी दिया। और युवाओं ने कहा कि वे न तो नशा करेंगे ओर न ही बेचेंगे अपितु मुहिम को सफल बनाने में पूरा सहयोग करेंगे और आजीवन ड्रग व हिंसा से दूर रहेंगे।

यह भी देखें:-

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर हमारा परिवार इकाई सफीदों ने रक्तदान शिविर लगाकर क्या किया… देखे लाइव रिपोर्ट…

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर हमारा परिवार इकाई सफीदों ने रक्तदान शिविर लगाकर क्या किया… देखे लाइव रिपोर्ट…

साथ ही टीम इंचार्ज ने कहा कि नशे से घृणा करो नशा करने वाले लोगों से नहीं। उन्हें एक प्रकार से रोगी समझकर उनकी मदद करें व नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए उनके सहयोगी बने। पुलिस प्रशासन के इस अभियान में डॉक्टर्स की एक टीम भी उनके साथ है जो नशे से पीड़ित लोगों की कॉन्सलिंग कर उन्हें नशा से मुक्ति दिलाने में पूरा सहयोग कर रही है।

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement