पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को किया काबू, घरेलू कलह के कारण की थी हत्या

29
लिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
Advertisement

मृतक के भाई रोहित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले राहुल को शराब पिलाई फिर सिर में ईंट मारकर कर दी हत्या

सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल सफीदों के गांव मोरखी में हुई हत्या के मामले में पिल्लूखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मामन (27) व रोहित (19) निवासी मोरखी के रूप में हुई है। डीएसपी सफीदों गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरवरी को थाना पिल्लुखेड़ा में फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव मौरखी की पडाना ड्रेन में एक लड़के की लाश तैर रही है। सूचना के आधार पर थाना की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो ड्रेन में एक लड़केकी लाश तैरती हुई मिली। पुलिस ने शव को गांव के लोगों की मदद ड्रेन से बाहर निकलवाया। लाश की पहचान राहुल (22) निवासी गांव मौरखी की हुई। मृतक राहुल के पिता राजबीर ने अपने ब्यान में कहा था कि उसका लड़का राहुल शराब व सल्फा पीने का आदि था। जिसकी वजह से 10 फरवरी को उसके बेटे राहुल की उसकी पत्नी के साथ कुछ समय से लड़ाई-झगडा चल रहा था। राहुल की पत्नी सुबह अपनी माता के साथ उसके घर पर चली गई थी। उससे पहले ही राहुल लड़ाई-झगड़ा करके सुबह ही घर से चला गया था और उसके बाद वह घर पर नहीं आया। सुबह उसे सूचना मिली कि एक लड़का गाँव की ड्रेन में तैर रहा है। पुलिस के साथ मौके पर जाकर उसके लड़के को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने देखा की उसके बेटे की मृत्यु शराब व सुल्फा (चरस) ज्यादा पीने के कारण नहीं हुई है बल्कि उसकी मृत्यु सिर में चोट मारने के करना हुई है। पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके गहनता से पूछताछ करके उन्हें जिला जेल जींद भेज दिया गया।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement