पुलवामा के शहीदों की याद में लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

26
Advertisement

शिविर में 65 रक्तदानियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए अतिथिगण
रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए अतिथिगण

सफीदों (एस• के• मित्तल) : पुलवामा में शहीद हुए शूरवीरों की याद में सामाजिक संस्था वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के महात्मा गांधी रोड़ पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन आयोजक संस्था के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने किया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी देवेंद्र सहरावत ने की। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में समाजसेवी संजय कौशिक, समाजसेवी राजपुरोहित पुरूषोत्तम कौशिक, पंडित गोपाल कौशिक, पंडित गोविंद कौशिक, पूर्व पार्षद नरेश जांगड़ा, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष महाबीर मित्तल मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतिथियों ने शिविर का शुभारंभ रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर किया। वहीं रक्तदानियों को प्रमाण पत्र व लंच बाक्स देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 65 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि देवेंद्र सहरावत ने कहा कि रक्तदान शिविरों में युवाओं को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि आसपास के क्षेत्र में अगर कोई आपातकाल की स्थिति आती है, तो युवाओं के द्वारा दान किया हुआ रक्त किसी मजबूर व्यक्ति के काम आए और उसकी जान बच सके। स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने के लिए अग्रसर करता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव
Advertisement