सफीदों, एस• के• मित्तल : एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने सफीदों के एसडीएम के रूप में पदभार संभाल लिया। पुलकित मल्होत्रा 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी। इससे पहले वे जगाधरी में हुडा स्टेट ऑफिसर व शाहबाद में एसडीएम के पद पर रहे हैं। इसके अलावा पुलकित मल्होत्रा प्रदेश के कई जिलों में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पदभार संभालने के उपरांत नवनियुक्त एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए सफीदों को लेकर उनसे विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी व कर्मठता के साथ करें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह कार्यालय के चक्कर काटने की शिकायत उन्हे नहीं मिलनी चाहिए। कार्यालय में कोई भी काम व इंक्वारी पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सफीदों में पारदर्शी प्रशासन देना और विकास कार्यों को बढ़ावा देना है।
एसडीएम ने मिनी सचिवालय में चस्पा करवाए विजिलेंस के नंबर
नवनियुक्त एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं किया जाएगा। किसी का कोई भी कार्य हो वह सीधे संबंधित अधिकारी व कर्मचारी ने संपर्क करें। किसी बिचौलिए व दलाल के चक्कर में ना पड़े। अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी काम करने में कोताही, आनाकानी या विलंब करें तो वह तत्काल उनसे संपर्क करें। कार्यालय से संबंधित सभी सुविधाओं के लिए स्वयं ही आवेदन करे तथा स्वयं ही कार्यालय में उपस्थित हो अन्यथा पॉवर ऑफ अटारनी देने के उपरांत ही अपने प्रतिनिधि को भेजे। किसी भी एजेंट या डीलर को इस कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए कोई लेनदेन नहीं करें। अगर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में कोई भी अधिकारी/ कर्मचारी सरकारी काम के बदले कोई रिश्वत या उपहार की मांग करता है या किसी भी काम को करने में आनाकानी करता है तो तुरंत प्रभाव से उनसे या भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1064 या 18001802022 में सूचित करे। उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।