Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के रेलवे रोड़ पर श्री ज्वैलर्स के यहां हुई गहनों की बड़ी चोरी के मामले में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य मंगलवार को पीड़ित दुकानदार के पास पहुंचे। बचन सिंह आर्य ने पीड़ित ज्वैलर्स ललित वर्मा को ढांढस बंधाया और सारे घटनाक्रम को विस्तार से जाना। बचन सिंह आर्य ने दुकान में जाकर काटी गई तिजौरी को भी देखा। दुकानदार ललित वर्मा ने पूर्व मंत्री को बताया कि चोर उसकी दुकान से सबकुछ समेटकर ले गए हैं।
सफीदों, नगर के रेलवे रोड़ पर श्री ज्वैलर्स के यहां हुई गहनों की बड़ी चोरी के मामले में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य मंगलवार को पीड़ित दुकानदार के पास पहुंचे। बचन सिंह आर्य ने पीड़ित ज्वैलर्स ललित वर्मा को ढांढस बंधाया और सारे घटनाक्रम को विस्तार से जाना। बचन सिंह आर्य ने दुकान में जाकर काटी गई तिजौरी को भी देखा। दुकानदार ललित वर्मा ने पूर्व मंत्री को बताया कि चोर उसकी दुकान से सबकुछ समेटकर ले गए हैं।
उसके पास काम करने के लिए तिजौरी में केवल यही सामान था लेकिन अब उसके पास कुछ भी नहीं बचा है। चोर उसकी दुकान से सोने व चांदी के सारे गहने उड़ा ले गए हैं। जिस पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने इस घटना पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि वे उनके साथ है और चोरों को पूरी सिद्दत के साथ तलाश करवाया जाएगा। वे इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलेंगे और उनके सामान को बरामद करवाएंगे। उन्होंने इस मौके पर मौजूद दुकानदारों से कहा कि वे कतई ना घबराएं, वे उनके साथ 24 घंटे खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वे बदमाश और बदमाशी के सदैव खिलाफ रहे हैं और इस प्रकार के असामाजिक तत्वों का दमन किया जाएगा।
Follow us on Google News:-
Advertisement