पीड़ितों को जल्द दी जाए सहायता राशि : उपायुक्त मोहम्म्द इमरान रजा

जींद : अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार या दुर्व्यवहार होता है तो पीड़ित परिवार को तुरंत प्रभाव से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने यह निर्देश अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की सोमवार को लघु सचिावाल स्थित सभागार में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त द्वारा जिला कल्याण विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में आर्थिक सहायता के जो मामले रखे गए थे, उन पर  विचार विमर्श किया गया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन मामलों को तुरंत प्रभाव से निपटाएं और पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर बजट की कोई आवश्यकता है तो तुरंत मुख्यालय से प्राप्त करें। उन्हांेने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की चालान की प्रति तुरंत जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि पीडित को शीघ्र अति शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। इस स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के अत्याचार होने पर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को अधिनियम के नियमों के अनुसार 85 हजार रुपये से लेकर 8 लाख 25 हजार रुपये तक की राशि ऐसे मामलों के लिए प्रदान की जाती है। इसके लिए अनुसूचित जाति/जनजाति(अत्याचार अधिनियम) के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 व अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 की की अनुपालना के मद्देनजर गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ अत्याचार किए जाने के फलस्वरूप अपराध की प्रवृति को ध्यान में रखकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि विभिन्न प्रकार के अत्याचारों जैसे अपमानित, क्षति पहुंचाना, भूमि पर अनाधिकृत कब्जा, कत्ल, डकैती, बलात्कार व नरसंहार, ट्यूबवेल का नुकसान, चल-अचल संपत्ति का नुकसान, स्थाई/अस्थाई अपंगता आदि घटित होने पर प्रदान की जाती है। इस मौक जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार, डीआईपीआरओ संजय बिडलान, राजकीय महिला कॉलेज के प्राचार्य जय नारायण गहलोत, प्राध्यापक सतीश कुमार, उप-अधीक्षक आजाद सिंह सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं अमर ज्याति फांउडेशन जुलाना,नई सोच सोसायटी जींद, खादीग्रामोद्योग जींद से किरण सैनी,दीदार सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!