कहा : प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली जाकर सीएम रेखा गुप्ता को देंगे बधाई
सफीदों (एस• के• मित्तल) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे जींद के जुलाना के बेटी रेख्खा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाकर जींद जिले व हरियाणा का मान बढ़ाया है। यह बात पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कही। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता जींद जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा की बेटी है क्योंकि बेटी का संबंध किसी कौम विशेष से नहीं बल्कि पूरे समाज से होता है। रेखा गुप्ता के सीएम बनने से पूरे प्रदेश, जींद व जुलाना के लोग बेहद खुश है और ऐसा महसूस कर रहे हैं कि जैसे ही खुद उनकी बेटी सीएम के पद पर आसीन हुई हो। उन्होंने कहा कि उनके सीएम रेखा गुप्ता के परिवार के साथ व्यक्तिगत ताल्लुकात रहे हैं। उनके मंत्री होते हुए तात्कालीन मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा उन्हे जुलाना का प्रभार दिया गया था। वे वहां पर जाकर जन सुनवाई करते थे और लोगों से मिलते थे। उस दौरान उनका रेखा गुप्ता के परिवार के साथ काफी मिलना जुलना हुआ और उनके साथ पारिवारिक संबंध कायम हो गए थे। आर्य ने बताया कि वे जल्द ही गण्यमान्य लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली में जाकर सीएम रेखा गुप्ता से मिलकर उन्हे बधाई देंगे। इस मौके पर राजकुमार मित्तल, बिल्लू सिंगला, रोशनलाल मित्तल, पवन कंसल, अनिल डिडवाड़िया, रामपाल चेची, ज्ञानचंद अग्रवाल, शिवचरण कंसल, सुरेश कुण्डू, पवन रोहिल्ला, एडवोकेट राजकुमार शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/DKlb1oozFvU?si=DeLV7gXhpEthov8D