पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025 का भव्य समापन

10
Advertisement

जींद : आमजन की सुविधाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय होम लोन एक्स्पो 2025 का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय, दिल्ली, उत्तम कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि उप महाप्रबंधक, चंडीगढ़, ओम नारायण विशेष रूप से मौजूद रहे।

महाप्रबंधक उत्तम कुमार ने बताया कि इस एक्सपो का आयोजन आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बैंक कर्मियों द्वारा लोगों को आवास ऋण योजनाओं, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और बैंक की डिजिटल ऋण सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रदान की गई। कार्यक्रम में आमजन की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें ग्राहकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर तत्काल ऋण स्वीकृति के लिए संबंधित बैंक अधिकारी भी उपलब्ध रहे।

इस दो दिवसीय एक्सपो में अब तक 206 आवेदकों की ओर से आवास ऋण लीड्स प्राप्त हुई हैं, जिनकी कुल राशि 62.89 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए 30 लीड्स और अन्य क्षेत्रों से 2.35 करोड़ रुपये की लीड्स प्राप्त हुई हैं। कुछ ग्राहकों को मौके पर ही इन-प्रिंसिपल ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। बैंक को उम्मीद है कि इस एक्सपो के माध्यम से जींद में लगभग 75 करोड़ रुपये का नया व्यापार प्राप्त होगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, जो 1895 में स्थापित हुआ था, भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। यह बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं, जैसे होम लोन, व्यक्तिगत ऋण और सरकारी योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएनबी ने देशभर में 150 स्थानों पर इस दो दिवसीय होम लोन एक्स्पो 2025 का सफल आयोजन किया है।

जींद में भव्य आयोजन
जींद जिले में भी यह दो दिवसीय एक्सपो आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार दून ने किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल प्रमुख सर्वेन्द्र सिंह ने किया, जिसमें एस. के. चावला (उप मंडल प्रमुख), अनुपम मरांडी (अग्रणी जिला प्रबंधक), पीएलपी प्रमुख और मंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में शाखा प्रबंधकों, बिल्डरों, सोलर पैनल विक्रेताओं, कार डीलरों और अन्य उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिष्ठित नागरिकों में देवव्रत ढांडा, रोशन लाल गोयल, अमरजीत छाबड़ा, अशोक लाठर, श्रीमती कमलेश गर्ग और श्री मंजीत बिसला भी एक्सपो में पहुंचे।

मंडल प्रमुख सर्वेन्द्र सिंह ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और ग्राहकों का स्वागत किया और पंजाब नेशनल बैंक के स्वदेशी बैंक के रूप में गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान की चर्चा की और आमजन को होम लोन एक्सपो 2025 के माध्यम से लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement