जींद (एस• के• मित्तल) : जिला समुचित अधिकारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा बुधवार को पीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डॉ. पालेराम ने की। बैठक में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी अनीता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी कांता यादव, पीएनडीटी डीलिंग अधिकारी विशाल पहल, अमित और विजय गोदारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में प्राइवेट अस्पतालों में एमएसजी रूम के स्थानांतरण बारे, नई अल्ट्रासाउंड मशीनों के प्रदर्शन (डेमो) तथा सरकारी अस्पतालों की मशीनों की कार्यक्षमता की जांच, पीएनडीटी के पूर्व में लंबित केसों और हाल ही में निपटाए गए मामलों की पुनः अपील करने पर सहमति, लिंगानुपात में सुधार के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्रों और एमटीपी (गर्भ समापन) केंद्रों के निरीक्षण को बढ़ावा देने व अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया।
उप सिविल सर्जन डॉ. पालेराम ने कहा कि जिले में लिंगानुपात सुधारने के लिए सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड और एमटीपी केंद्रों का निरीक्षण करेगा, ताकि पीएनडीटी कानून का सख्ती से पालन हो और किसी भी तरह की अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/