पारितोषिक वितरण व प्रतिभा खोज समारोह आयोजित

एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के जेडी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण व प्रतिभा खोज समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक विजय कौशिक ने की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्कूल के चेयरमैन एसके भारद्वाज, पूर्व सरपंच गुरपेज सिंह व पूर्व सरपंच दीपकराज शर्मा बडौद ने शिरकत की। स्कूल में शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 310 बच्चों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। अपने संबोधन में स्कूल के चेयरमैन एसके भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के अंदर कुछ अलग करने की हमेशा जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए, ताकि वह जीवन में कुछ ऐसा कर निकले जिससे दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके। जो विद्यार्थी अपने शिक्षण काल में कड़ी मेहनत कर लेगा, उसे कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी देखें:-

सीआरएसयू की बल्क में यूएमसी आने पर एवीएस प्रदेश अध्यक्ष अजित पाथरी ने प्रैस कांफ्रेंस में किया ऐलान… सुनिए लाइव…

सीआरएसयू की बल्क में यूएमसी आने पर एवीएस प्रदेश अध्यक्ष अजित पाथरी ने प्रैस कांफ्रेंस में किया ऐलान… सुनिए लाइव…

उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने में शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण रोल होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए स्कूली जीवन एक विद्यार्थी के लिए बहुत महत्व रखता है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को मेहनत व लग्न से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *