पानीपत में संदिग्ध हालात में युवती लापता: एक महीने से बुआ के घर थी; मोबाइल, कैश व आभूषण ले गई

95
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के पानीपत शहर की हाली कॉलोनी में अपनी बुआ के घर से 20 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती अपने साथ मोबाइल फोन, कैश और आभूषण भी ले गई है। बुआ ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

ब्राह्मण धर्मशाला जींद में आयोजित हुआ राज्यसभा सांसद का नागरिक अभिनदंन समारोह

किला थाना पुलिस को दी शिकायत में हाली कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसके भाई की लड़की 20 वर्ष की है। जोकि पिछले करीब एक माह से उसके पास रह रही थी। वह रविवार को बिना किसी को कुछ बताए घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

वह अपने साथ एक मोबाइल फोन, 25 हजार नकद, कानों की 1 जोड़ी झुमकी, 1 सोने की अगूंठी व एक नाक की नथ भी ले गई। युवती की अनेकों जगहों पर तलाश की, मगर उसका कही कोई भेद नहीं लगा। रिश्तेदारियों में भी पता करने पर कुछ हासिल नहीं हुआ।

 

खबरें और भी हैं…

.
मस्क कहते हैं, स्टारलिंक और ऐप्पल ने अपने आपातकालीन सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के बारे में बात की

.

Advertisement