एस• के• मित्तल
सफीदों, डॉ बीआर अंबेडकर परिनिवार्ण दिवस एवं स्वर्गीय सुषमा देवी की याद में नगर के जींद रोड़ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 237 बार के रक्तदानी कैप्टन डा.म् सुरेश कुमार तथा विशिष्टातिथि के रूप में नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने शिरकत की। कैंप के संयोजक हरपाल सिंह व आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
सफीदों, डॉ बीआर अंबेडकर परिनिवार्ण दिवस एवं स्वर्गीय सुषमा देवी की याद में नगर के जींद रोड़ पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 237 बार के रक्तदानी कैप्टन डा.म् सुरेश कुमार तथा विशिष्टातिथि के रूप में नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने शिरकत की। कैंप के संयोजक हरपाल सिंह व आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
कैंप में पहुंची सरकारी अस्पताल की टीम ने रक्तदानियों का 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कैप्टन डा. सुरेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। किसी के द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान बचाने का कार्य करता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर को अनेक प्रकार के लाभ पहुंचते हैं।
स्वर्गीय सुषमा देवी के पति हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी का स्वर्गवास कोरोनाकाल में हो गया था तभी से उनकी याद में वे रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों व रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एंडी दहिया, सोनू सिंघानिया, पवन कलावंती, धर्मपाल रामनगर, गुलाब सिंह किरोड़ीमल, अजय महला, सरपंच अनिल कुमार, गुरूचरण सिंह, अनिल रंगा, प्रदीप बिटानी, ललित कुमार, नवीन बेगमपुर, राजेश पौडिया, सरपंच सुशील कुमार, सुरेंद्र बसीनी मौजूद थे।