विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए।
हरियाणा के पलवल में पृथला गांव में नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में करनाल ने पानीपत की टीम को हराकर प्रथम स्थान पाया। विजेता टीम को 21 हजार रुपए व दूसरे स्थान पर ही टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पृथला गांव में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में झांसी, करनाल, पानीपत, जींद, रोहतक, फरीदाबाद, प्रदीप पृथला, सिकरोना, धतीर, गौरव पृथला, मेरठ, जवां गांव, मनदीप पृथला व नीमका सहित 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गौरव पृथला व करनाल के बीच हुआ, जिसमें करनाल की टीम विजयी रही, जबकी दूसरा मुकाबला पानीपत व धतीर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें पानीपत की टीम विजयी रही।
मैच देखने के लिए पहुंची लोग।
इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला करनाल व पानीपत की टीमों के बीच हुआ। जिसे करनाल की टीम ने पानीपत की टीम को हराकर जीत लिया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही करनाल की टीम को 21 हजार व दूसरे स्थान पर रही पानीपत की टीम को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता काआयोजक जूनियर स्टेट, आगरा कब्बडी लीग, जस्ट कब्बडी लीग खेल चुके गौरव तंवर की देखरेख में किया गया।
प्रतियोगिता में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्य रुप से युवा नेता दीपक डागर, बॉडीबिल्डर विपनेश चौधरी व पवन जाखड़, बिजेंद्र नहारा, राम निवास तंवर, जयवीर भड़ाना, सुखवीर मलेरना, हुकम सिंह भाटी, बुजुर्ग दादा दौला पहलवान, देवेंद्र मास्टर, लेखराम, कल्लू सरपंच, योगेंद्र तंवर, धीरू भाई भगत सिंह, लुकरी पहलवान, रवि तंवर, चरण सिंह, उदेश तंवर, राजकुमार, बबली तंवर, अशोक पंडित, नरेंद्र तंवर, धर्मेंद्र फौजी व दिनेश तंवर सहित काफी संख्या में इलाके के दर्शक मौजूद रहे।
.