समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जल्द से जल्द करें प्रस्तुत
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने समाधान शिविर में समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश
जींद (एस• के• मित्तल) : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविरों में सुनी गई शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह स्वयं समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में अधिकारी समस्याओं पर गंभीरता से और ठोस कार्रवाई करें।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने विशेष रूप से परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकम से संबंधित फिजिकल वेरिफिकेशन करने और उसके बाद इनकम वेरीफाई करने का कार्य निर्धारित समय अवधि में करें ताकि कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में इनकम अधिक दर्शाए जाने की वजह से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आज 8 शिकायतें समाधान के लिए रखी गईं, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही समाधान किया गया और शेष बची शिकायतों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं का संतोषजनक निदान करवाया जा रहा है। सीवरेज, बिजली आपूर्ति, पेयजल, सड़क निर्माण, अवैध कब्जे, रास्तों की पैमाइश करवाना आदि समस्याओं का निवारण कुशलतापूर्वक किया गया है।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि परिवार पहचान-पत्र, राशन कार्ड बनवाना, आधार कार्ड अपडेट करवाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने आदि शिकायतों का भी निवारण साथ के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda
https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/