पत्रकार निष्पक्ष होकर करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन: महाबीर मित्तल पत्रकारों ने सांझा की समस्याएं और आवश्यक सुझाव

एस• के• मित्तल 

सफीदों,    हरियाणा पत्रकार संघ की एक बैठक नगर की श्री गौशाला के कांफ्रेस हाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान महाबीर मित्तल ने की। इस बैठक में सफीदों के प्रिंट, इलैक्ट्रिोनिक व सोशल मीड़िया के तकरीबन पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पत्रकारों ने पत्रकारिता के उत्थान से संबंधी बाते रखने के साथ-साथ अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया और अपने-अपने सुझाव भी सांझा किए।

जिस पर प्रधान महाबीर मित्तल ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को क्रियान्वित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। अपने संबोधन में प्रधान महाबीर मित्तल ने कहा कि पत्रकारों को पूरी निष्पक्षता व निड़रता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की आवश्यकता भी है और उसकी मजबूती भी है। बेहतरीन पत्रकारिता के माध्यम से प्रजातंत्र सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक स्वच्छ व पवित्र व्यवसाय है। युवा पत्रकार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया में भविष्य तलाश रहे हैं।
ऐसे में युवा पत्रकारों पर पत्रकारिता में आदर्श स्थापित करने की एक बड़ी चुनौती है। पत्रकारों को चाहिए कि वे समस्यात्मक खबरों की तरफ विशेष ध्यान दें और समाचारों के पाठकों व दर्शकों में एक विश्वास कायम करें। तथ्यहीन, मनघडंत व पक्षपात पूर्ण खबरों से बचे और पूरी जांच परख व तसल्ली करने के बाद खबरों का प्रकाशन व संचालन करें। पत्रकार पर सबसे ज्यादा जिम्मेवारी होती है, इसलिए हमेशा सचेत रह कर कार्य करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!