भ्रूण को नाले से निकालकर लाता पुलिस कर्मी।
हरियाणा के पंचकूला स्थित सेक्टर 17 एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस के सामने मंगलवार शाम को गंदे नाले में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर तुरंत सेक्टर-14 थाना के एसएचओ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। भ्रूण को गंदे नाले से निकालकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेटा ने इमेज क्रिएशन के लिए ‘ह्यूमन-लाइक’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का खुलासा किया
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया भ्रूण
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे किसी व्यक्ति ने नाले में भ्रूण देखा। इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच की। भ्रूण करीब 7 महीने का बताया जा रहा है। पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाने के लिए उसे सेक्टर-6 सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
कुछ दिन पहले भी इसी जगह से कुछ दूरी पर रखे कूड़े दान से भ्रूण मिला था। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।