पंचकूला जिप चुनाव में भाजपा की करारी हार: जजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने सभी 10 सीटें जीती; BJP में मायूसी

 

हरियाणा के पंचकूला में जिला परिषद चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिला परिषद के यहां 10 वार्ड हैं और एक भी वार्ड में भाजपा सरकार में होते हुए अपने प्रत्याशियों को जीता नहीं सकी। सभी सीटों पर निर्दलियों ने बाजी मारी है। हालांकि कईयों को कांग्रेस और जजपा समर्थक बताया जा रहा है। चुनाव जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र बांटे गए। मतगणना पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। चुनाव जीतने वालों ने विजय जुलूस निकाले।

आज से आरंभ होगी सेना भर्ती रैली: रोहतक, पानीपत, झज्जर व सोनीपत के युवा बनेंगे अग्निवीर, 13 दिसंबर को होगी समाप्त

बता दें कि पंचकूला में जिला परिषद की 10 सीटों में से 8 कालका विधानसभा क्षेत्र और 2 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी कालका विधानसभा सीट से हार गई थी और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी विधायक बने थे। जबकि पंचकूला से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता विधायक बने थे। वे अब विधानसभा स्पीकर हैं।

इस प्रकार रहे चुनाव परिणाम

  • वार्ड- 1 से मंदीप सिंह 6319 वोट लेकर चुनाव जीते
  • वार्ड- 2 से राजिंदर सिंह 4239 वोट लेकर जीते
  • वार्ड- 3 से मोनिका देवी ने 4508 वोट के साथ विजेता रही
  • वार्ड- 4 से सुनील कुमार 4893 वोट पाकर विजयी रहे
  • वार्ड- 5 से रोमा देवी 2211 वोट लेकर चुनाव जीती
  • वार्ड- 6 से बलविंदर सिंह 7537 मत लेकर जीते
  • वार्ड- 7 से पूजा रानी 4116 वोट लेकर बाजी मारी
  • वार्ड- 8 से बहादुर सिंह 2754 वोट लेकर चुनाव जीते
  • वार्ड- 9 से माला रानी 3913 वोट लेकर जीत गई
  • वार्ड- 10 से सुदर्शन रेनू 4520 मत लेकर चुनाव जीती है

 

खबरें और भी हैं…

.असूस आरओजी फोन 6 और आरओजी फोन 6 प्रो अब भारत में उपलब्ध: कीमत, वेरिएंट और बहुत कुछ

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *