न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा गांव बहादुरपुर का एक परिवार

2
डीएसपी कार्यालय पहुंचे परिवार के लोग
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव बहादुरपुर में 24 जनवरी को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के ब्यान पर तो मामला दर्ज कर लिया, लेकिन दूसरा पक्ष आज भी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय चक्कर काट रही है। एसपी से मिलने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में पीड़ित परिवार डीएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। शिकायतकर्ता महिला बबीता के आरोप है कि उसके सिर और हाथ में गहरी चोट होने के कारण वह जींद नागरिक अस्पताल में भी भर्ती रही। साथ ही इस झगड़े में उसके परिवार के साहिल, प्रवेश व कृष्णा को भी लाठी डंडा लगने का चोटें आई है। लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिलीभगत करके उनके परिवार के 7 लोगों के खिलाफ तो मामला दर्ज कर दिया। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। 31 जनवरी को जींद एसपी से शिकायत मिले थे। जिन्होंने पूरा आश्वासन दिया था कि उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई होगी। लेकिन उनकी शिकायत पर 16 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
इस मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रीना का कहना है कि कल भी वह गांव बहादुरपुर में मामले की जांच करने के लिए गई थी। महिलाओं द्वारा शिकायत में काफी आरोप लगाए गए हैं। उच्चाधिकारियों से बात करके मामले में जल्दी एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/

Advertisement