न्यायालय के आदेशानुसार 61 मामलों में जब्त शराब सदर पुलिस ने गट्टर में बहाई

3114 लीटर लाहन, बीयर 65, नाजायज शराब 413, देसी शराब 3779 व 2173 अंग्रेजी शराब की बोतल नष्ट

एस• के• मित्तल
सफीदों,    न्यायालय के आदेश प्राप्त करके सफीदों सदर थाना पुलिस ने 61 मामलों में जब्त की गई देसी, अंग्रेजी व नाजायज शराब व लाहन शनिवार को थाना परिसर में नष्ट किया गया। इस मौके पर डीएसपी साधू राम व सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। गौरतलब है कि सदर थाना पुलिस ने इस जब्त की गई शराब को नष्ट करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि 61 मामलों में जब्त की गई शराब सदर थाना के अस्थाई मालखाना में रखी हुई है। इस थाने का मालखाना जर्जर हालत में है। जब्त माल चुहों के द्वारा काटा जा रहा है तथा शराब मालखाना में लिकेज होनी शुरू हो गई है। जिसके परिणामस्वरूप थाना परिसर में चारों और बदबू फैल गई है और किसी बड़े रोग के फैलने की संभावनाएं पैदा हो गई हैं। प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उक्त जब्त माल के मुकद्दमों का नतीजा प्राप्त हो चुका है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस माल को नष्ट किया जाना आवश्यक हो गया है। इस प्रार्थना पत्र पर गौर करके न्यायालय ने इस माल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नष्ट करने के आदेश दिए। आदेश प्राप्त करके पुलिस ने जब्त शराब की बोतलों व कैनियों को थाना परिसर के नाले में बहा दिया।
यह भी देखें:-

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

डीएसपी साधू राम ने बताया कि यह शराब वर्ष 2017 से 2020 तक बरामद की गई थी। आज करीब 61 मामलों में 3114 लीटर लाहन, 413 बोतल नाजायज शराब, 3779 बोतल देसी शराब, 2173 बोतल अंग्रेजी शराब, 65 बोतल बीयर, 24 पव्वे व 23 अध्धे नष्ट किए गए हैं। इन सब मामलों का फैसला भी आ चुका है। एचएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि सफीदों पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस ने निरंतर सिंकजा कसा हुआ है। काफी मामलों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
YouTube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *