नौ लाख रुपये नगद, 10 तोले गहने लेकर विवाहिता घर से फरार

2
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों क्षेत्र में एक विवाहित महिला रात को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जाते समय महिला नौ लाख रुपये नगद, 10 तौले गहने भी साथ लेकर गई है। सफीदों थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सफीदों थाना क्षेत्र के गांव खेड़ाखेमावती निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच फरवरी की रात को परिवार समेत वह सो रहा था। तभी उसकी 25 वर्षीय पत्नी बिना बताए घर से बाहर निकली और एक गाड़ी में बैठ कर चली गई। साथ में दो साल की बेटी को भी ले गई। उसके पड़ोसी ने उसकी पत्नी को जिस गाड़ी में बैठते देखा था, उसका नंबर भी उनके पास है। इसमें तीन-चार युवक भी सवार थे। पड़ोसी ने आवाज लगाई लेकिन वह गाड़ी भगाकर ले गए। जब उसे पता चला तो उसने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने घर के अंदर अलमारी में रखे सामान को देखा तो यहां से नौ लाख रुपये कैश, 10 तौले जेवर भी गायब थे। जाते समय कैश और गहने, मोबाइल फोन साथ ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/

Advertisement