नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऐंठे 9 लाख, मामला दर्ज

105
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने और पैसे मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को प्रेम सिंह, उसके भाई जोगिंद्र सिंह व प्रेम सिंह की पत्नी काफी धर्मी निवासी गांव बहादुरगढ़ तथा शहीद भगत सिंह स्पोर्टस सोसाईटी अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों के खिलाफ शिकायत देकर गांव बहादुरगढ़ निवासी सुरेश कुमार ने कहा कि आरोपियों ने एक स्पोर्टस (खेलकूद) की सोसाईटी शहीद भगत सिंह के नाम से रजिस्ट्रर्ड करवा रखी है।
जिसकी आड में वे भोलेभाले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते हैं और अपनी जान-पहचान उच्चाधिकारियों व राजनीतिक लोगों से होना बताते है। सुरेश कुमार ने कहा कि आरोपियों ने मेरी पुत्रवधु को 200 प्रतिशत गारंटी लेकर कलर्क की नौकरी पर लगवाने की बात कही थी। इस एवज में उन्होंने मुझसे ऊपर पहुंचाने के लिए 9 लाख रूपयों की मांग की थी। लगातार कई बार बातें करने पर मैं इनके चुंगल में फंस गया और उन्होंने मुझसे 9 लाख रुपए ऐंठ लिए।
लेकिन आज तक ना तो मेरी पुत्रवधु को नौकरी पर लगवाया और ना ही वे लोग मेरे पैसे वापिस लौटा रहे हैं। पैसे मांगने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 420 व 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Advertisement