निजीकरण के विरोध में रोडवेजकर्मी खड़े हो गए हैं। जहां विरोध प्रदर्शनों में रोडवेज कर्मचारी यूनियनें अलग धलग रहती थी। वहीं अब निजीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सांझा मोर्चा के आह्वान पर एकजुट होकर 4 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। ताकि सरकार से अपनी मांगे मनवाई जा सके। जिसके लिए प्रदेशभर बैठकों का दौर चल रहा है। साथ ही कर्मचारियों को जोड़कर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का प्रयास है। रोहतक डिपो की बता करें तो यहां कुल 195 रोडवेज बसें चल रही हैं। जिनमें से 3 नई बसें 59 सीटर शामिल हैं। वहीं इनमें से 46 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं और 146 बसें सामान्य स्कीम के तहत। रोहतक डिपो में कुल 200 बसों की आवश्यकता हैं। अभी नई बसें आना बकाया है, नई बसें आने के बाद यह कमी भी पूरी हो जाएगी।
प्रधान हिम्मत राणा
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ डिपो कमेटी की बैठक बस स्टैंड यूनियन कार्यालय में प्रधान हिम्मत राणा की अध्यक्षता में हुई। इसका संचालन सचिव सतवीर मुंढाल ने किया। प्रधान हिम्मत राणा ने कहा सरकार निजीकरण नीति के तहत 952 रूट परमिट देने जा रही है। लेकिन वे निजीकरण के खिलाफ 4 अगस्त को रोहतक डिपो में सांझा मोर्चा के बैनर नीचे 10 बजे से 12 बजे तक 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन करेंगे।
स्टेज कैरिज परमिट संशोधित स्कीम 2017 का विरोध
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्टेज कैरिज परमिट संशोधित स्कीम 2017 के तहत प्राइवेट परमिट देने की पॉलिसी लाई जा रही है, यह पॉलिसी रोडवेज विभाग को सिकुड़ने हुए बर्बाद करने वाली है। इस संशोधित स्कीम में सरकार की हजारों प्राइवेट रूट परमिट देने की योजना है जिसकी संख्या असीमित है। शुरुआत में 952 रूट परमिट देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
सुरेश नेहरा
सरकार जनसंख्या के आधार पर नहीं खरीद रही रोडवेज
रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित महासंघ के राज्य प्रेस सचिव सुरेश नेहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी की मांग के रोडवेज विभाग को निजी हाथों में देना चाहती हैं। सरकार रोडवेज बेड़े में नई बसें जनसंख्या आधार पर नहीं खरीद रही। रोडवेज विभाग में जो बस चल रही हैं। वे ज्यादातर अपनी आयु व किलोमीटर पूर्ण कर चुकी हैं। इन बसों को एक्सटेंशन पर चलाया जा रहा हैं। जिससे विभाग का खर्चा बढ़ रहा हैं। सरकार नई बसें नहीं खरीदेगी तो आने वाले समय मे रोडवेज बेड़े में नाममात्र की बसें रह जाएंगी। सरकार की निजीकरण पॉलिसी खिलाफ 4 अगस्त को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले सभी डिपो में 2 घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा।
.