नारनौल SDM अचानक पहुंचे ताजीपुर मिडिल स्कूल: 2 टीचर मिले गैरहाजिर, मिड डे मिल रजिस्टर में एंट्री न होने पर मांगा स्पष्टीकरण

 

हरियाणा में नारनौल के SDM मनोज कुमार ने शुक्रवार को ताजीपुर के मिडिल स्कूल का अचानक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सबसे पहले स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इस दौरान दो टीचर गैरहाजिर मिले। SDM ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को दोनों गैरहाजिर अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएसपी गीतिका जाखड़ के परिजनों पर एफआईआर: पिता- मां और भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का केस दर्ज

इस दौरान मिड डे मील का हाजिरी रजिस्टर देखकर SDM ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। हाजिरी रजिस्टर में पिछले एक महीने तक कोई एंट्री नहीं की गई थी। इस पर उन्होंने स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा। SDM ने कहा कि वे जिला के विभिन्न कार्यालयों में लगातार अचानक निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं भी लापरवाही मिलती है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी कर्मचारियों को अपने सही समय पर पहुंचना चाहिए तथा ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। गैर जिम्मेदार कर्मचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
झज्जर DC से मिले समसपुर माजरा के ग्रामीण: बरसाती पानी की निकासी और गांव में मोबाइल टॉयलेट बनवाने की मांग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *