दुकानों पर जांच करते हुए टीम।
हरियाणा के नारनौल में नगर परिषद में पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चाइनीज़ मांझा की करीब 23 गिट्टी पकड़ी हैं। यह कार्रवाई शहर के मोहल्ला चांदूवाडा के पतंग बाजार में की गई है। इस कार्रवाई के बाद पतंग विक्रेताओं में हड़कंप भी मच गया। नगर परिषद ने दुकानदार पर करीब 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
नारनौल शहर में तीज के मौके पर पतंगबाजी की जाती है। जिसके चलते चाइनीस डोर बेचने की शिकायतें लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को की जा रही थी। लोगों की शिकायतों के आधार पर पुलिस व नगर परिषद की टीम ने कुछ दिन पूर्व कई जगह पर छापेमारी भी की थी। लेकिन तब नगर परिषद की टीम कामयाब नहीं हो पाई।
अब तीज त्यौहार के दो दिन रहे हैं। ऐसे में चाइनीज डोर की बिक्री होने की कुछ शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर चांदूवाड़ा के पतंग बाजार में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान नगर परिषद की टीम से मोहित कुमार व अन्य कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। जबकि शहर थाना की टीम से सरोज देवी व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल रहे।
टीम ने यहां पर एक दुकान पर छापेमारी की तो दुकान में एक कट्टे के अंदर 23 गिट्टी चाइनीज़ डोर मिली। इस डोर को टीम ने जब्त कर लिया। वही नगर परिषद द्वारा दुकानदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
.