नारनौल में बूंदाबांदी शुरू: गेहूं और सरसों की फसल को होगा फायदा; दो दिन बारिश की संभावना

80
Quiz banner
Advertisement

नारनौल में शुरू हुई बूंदाबांदी।

हरियाणा के नारनौल में रविवार को बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही आकाश में बादल छाए थे। बूंदाबांदी के कारण ठंड भी बढ़ गई है। इस बार सर्दियों के मौसम में ज्यादा बारिश नहीं हुई। जिसकी वजह से सुखी ठंड पड़ी हुई थी। दिसंबर जनवरी में होने वाली बारिश गेहूं के लिए काफी फायदेमंद रहती है। तापमान माइनस में जाने की वजह से सरसों की फसल को भी नुकसान पहुंचा था।

‘सिर्फ इसलिए कि एमएस धोनी ने पदभार संभालते ही आकर विश्व कप जीत लिया, इसका मतलब यह नहीं है कि यह सबके साथ होगा’: रविचंद्रन अश्विन

मौसम विभाग ने 29 व 30 जनवरी को बादल छाने तथा बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया था। इसी के चलते रविवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। सुबह करीब 11 बजे के बाद बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हुआ।

बूंदाबांदी से बची हुई फसल को होगा फायदा
बूंदाबांदी से बची हुई सरसों की फसल तथा गेहूं की फसल को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कृषि के जानकारों की माने तो अगर यह बरसात जनवरी माह के शुरुआत में ही हो जाती तो फसलों को बहुत ज्यादा फायदा होता तथा किसी प्रकार की नुकसान होने की भी कोई आशंका नहीं रहती।

 

खबरें और भी हैं…

.
सुरक्षा कर्मी होते हैं संस्थान का अभिन्न अंग: विवि की इमेज बिल्डिंग में सुरक्षा कर्मियों का व्यवहार अहम:प्रो.राणा

.

Advertisement