नारनौल में क्रेशरों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: धोलेड़ा में सांसद-विधायक के आने पर लगाई रोक; चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

धोलेड़ा में सिर पर काली पट्‌टी बांध कर रोष जताते ग्रामीण।

हरियाणा के नारनौल के पास लगते धोलेडा गांव में चल रहे क्रेशरों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को इनके विरोध में हुई महापंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक सरकार व प्रशासन यहां से क्रेशर बंद नहीं करते, तब तक सरकार के किसी नुमाइंदे सांसद व विधायक को गांव धोलेडा में घुसने नहीं दिया जाएगा। आने वाले चुनावों का बहिष्कार कर ग्रामीण वोट भी नहीं डालेंगे। युवाओं ने काटी पट्‌टी बांध कर रोष जताया

नई अनाज मंडी की चरमराई सफाई व्यवस्था: ठेका अलॉट करने के 3 माह बाद भी नई अनाज मंडी में फैली गंदगी

धोलेड़ा में हुई महापंचायत की अध्यक्षता इंजीनियर तेजपाल ने की। इस मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। महापंचायत में काली पट्टी सिर पर बांधकर विरोध जताया गया। बता दें कि गांव धोलेडा में अनेक क्रेशर बने हुए हैं। इन क्रेशर के कारण यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। गांव में फसलें नष्ट होने लगी हैं। पूरा दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है।

धोलेड़ा की पंचायत में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।

धोलेड़ा की पंचायत में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।

एनजीटी के आदेशों पर अमल नहीं

इन्हीं समस्याओं से परेशान इंजीनियर तेजपाल ने एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जिला महेंद्रगढ़ व दादरी जिला के 70 स्टोन क्रेशर पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाकर इनको बंद करवाने का आदेश दिए थे। लेकिन इन आदेशों के बावजूद भी सरकार व जिला प्रशासन यहां से क्रेशर बंद नहीं करवा पाई। इसके विरोध में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया गया।

Apple tvOS 17: Apple TV में नेटिव VPN सपोर्ट आता है – सभी विवरण यहाँ

पंचायत में लगाए प्रशासन पर आरोप

महापंचायत को संबोधित करते हुए इंजीनियर तेजपाल ने कहा कि क्रेशर संचालकों से मिलीभगत करके प्रशासन सरकार इनको बंद नहीं करवा रहा। एनजीटी वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना भी नहीं की जा रही। जिसके कारण यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीण रोजाना घुट घुट कर मरने को मजबूर है। जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा तथा कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।

काली पट्टी सर पर बांधकर जताया विरोध

महापंचायत में शामिल लोगों ने काली पट्टी सर पर बांध कर अपना विरोध जताया तथा सरकार को चेताया की अगर समय रहते आवश्यक कार्यवाही नहीं हुई तो वह मजबूर होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.

नारनौल में 1.20 लाख कैश-जेवर चुराए: महिला पति से मिलने नोएडा गई थी; बंटवारे में मिले थे सोने-चांदी के जेवर
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *