पुलिस द्वारा पकड़ा गया बंद बॉडी टैंपो।
हरियाणा के नारनौल में पुलिस ने बुधवार देर शाम गांव गोकलपुर के निकट नाकाबंदी कर अवैध शराब ले जा रहे एक टैंपो को काबू किया है। ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर पुलिस ने टैंपो को अपने कब्जे में ले लिया है। टैंपो से जांच में शराब की 22 पेटियां बरामद हुई हैं।
सीआईए नारनौल टीम को बुधवार शाम को सूचना मिली कि एक एक टैंपो रेवाड़ी से अवैध तौर पर शराब भर कर अटेली होते हुए जयपुर जा रहा है। थोड़ी देर में रेवाड़ी से चल कर अटेली पहुंचने वाला है। तुरंत रेड की जाए तो टैंपो को शराब समेत काबू किया जा सकता है। सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी-अटेली नेशनल हाइवे पर गांव गोकलपुर में पुल के नीचे नाकाबंद कर बंद टैंपो के आने का इंतजार करने लगे।
थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को रेवाड़ी की तरफ से बंद बाडी टैंपो आता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने टैंपों चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर चालक एक बारतो टैंपो को वापस मोड़ भागने की कोशिश की। परंतु पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने चालक से बाडी खुलवा कर वाहन की चैकिंग करने की बात कही।
इस दौरान पुलिस ने टैंपो बाडी को खोल कर चैक किया तो अंदर 16 गत्ता बॉक्स रखे हुए थे। जब इन बॉक्स को चैक किया तो उनमें 22 पेटी शराब मिली। जिनमें 384 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके वासी डुडिमा की ढाणी (राजस्थान) बताया। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि यह शराब वह मालिकों के कहे अनुसार बेचने के लिए गुजरात ले जा रहा था।