नारनौल पब्लिक हेल्थ में हुए घोटाले की जांच शुरू: पंचकूला से पहुंची ACB टीम; CM फ्लाइंग करा चुकी अधिकारियों-ठेकेदार पर FIR

55
App Install Banner
Advertisement

पब्लिक हेल्थ कार्यालय में पहुंची टीम जांच करते हुए।

हरियाणा के नारनौल में जन स्वास्थ्य (पब्लिक हेल्थ) विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच के लिए आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम कार्यालय पहुंची। केस में सीएम फ्लाइंग ने थाना शहर नारनौल में पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आज एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकूला की टीम के इंजीनियर नीरज शर्मा द्वारा जांच शुरू की गई।

Apple’s Next-Gen AirTag Could Launch In 2024, Integrate With Spatial Ecosystem: Kuo –

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में 3 साल के दौरान हुए विकास कार्यों की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। एसीबी पंचकूला की टीम वीरवार को निज़ामपुर रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन कार्यालय पहुंची। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में 2020 से 2023 तक हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई थी।

पब्लिक हेल्थ कार्यालय में जांच करते हुए एसीबी टीम।

पब्लिक हेल्थ कार्यालय में जांच करते हुए एसीबी टीम।

कुछ समय पहले विभाग के ही एक अधिकारी ने भी विभाग में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत विभाग को सबूतों के साथ की थी। इसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। विभाग की जांच अभी चल रही थी कि अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी विकास कार्यों सहित अन्य कामों की जांच शुरू कर दी है। इसका पत्र भी विभागीय अधिकारियों को भेजकर विकास कार्यों की रिपोर्ट मांगी थी।

नूंह हिंसा का जिम्मेदार कौन?: युवक का दावा- मोनू मानेसर के बाद बिट्‌टू बजरंगी ने उकसाया, बोला- मैं आ रहा, फूलमाला तैयार रखना

वीरवार सुबह पंचकूला की टीम ऑफिस पहुंची और रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी हैं। बंद कमरे में रिकॉर्ड की जांच की जांच की जा रही थी।

सीएम फ्लाइंग पहले कर चुकी है जांच

जन स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच सीएम फ्लाइंग पहले भी कर चुकी है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने गत 15 दिसंबर को शहर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें विभाग के 17 अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदारों को इसमें शामिल करते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करवाया था। इनमें अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी कोर्ट से अग्रिम जमानत पर भी चल रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.

अंबाला में रेहड़ी-फड़ी लगाने पर विवाद: ATFI अध्यक्ष बोले-विधायक रावण है और हम हनुमान जी की फौज; विवेक बोले-प्रशासन अवैध अतिक्रमण वालों पर कार्रवाई करे
.

Advertisement