नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर रही है हर वर्ग के कल्याण के लिए काम : दलजीत मलिक 

2
देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत सिंह मलिक
Advertisement

कहा : सरकार ने युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने का किया काम

खिलाड़ियों, जवानों और किसानों के हित में बनाई नीतियां

जींद : देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दलजीत सिंह मलिक ने कहा है कि प्रदेश में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज यहां एक बयान में दलजीत मलिक ने कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश नई बुलंदियों को छूने का काम करेगा।
देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरी देने का जो काम किया जा रहा है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं को नौकरी के लिए न तो किसी विधायक और मंत्री के पास जाना पड़ता है और न ही उसे अपनी जमीन और घर बेचना पड़ता है। दलजीत मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में जिस प्रकार से राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाने का काम किया है उससे प्रदेश के हर नागरिक को फायदा हुआ है। आज एक शहर से दूसरे शहर की दूरी सिमट कर रह गई है। उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश में गरीबी की रेखा 1 लाख रुपए सालाना आय तक मानी जाती है वहीं हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपए सालाना कमाने वाले परिवार को भी गरीबी में शामिल किया गया है और उसे वही सभी सुविधाएं प्रदेश सरकार मुहैया करवाती है, जो केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुहैया करवाई जाती हैं। दलजीत मलिक ने कहा कि नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले लगातार तीन बार किसी भी दल या नेता की सरकार हरियाणा में नहीं बनी थी। देव हिंदू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की जनता पूरी तरह से नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा के साथ खड़ी है और आज प्रदेश में भाजपा का कोई विकल्प भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों, जवानों और किसानों की भूमि है। इन तीनों को प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से बढ़ावा दिया है वह अपने आप में सराहनीय है। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर नकद राशि और सरकारी नौकरी दी जा रही है वहीं जवानों को अग्निवीर से वापस आने पर उनके लिए सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने का काम किया गया है तथा किसानों के लिए सरकार ने 24 फसल एमएसपी पर खरीदने का जो फैसला किया है वह अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Advertisement