हिसार प्रशासन की लापरवाही पर रोष, जन आंदोलन की चेतावनी
जींद : मैढ सुनार सभा जींद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित सरकार के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर हिसार के आजाद नगर से अगवा की गई नाबालिग लड़की की तत्काल बरामदगी की मांग की है। सभा ने हिसार प्रशासन पर टालमटोल की नीति अपनाने और पीड़ित परिवार की मदद न करने का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई न होने पर जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।
स्वर्णकार समाज के नेता की मौत की न्यायिक जांच की मांग
सुनार सभा की कोर कमेटी की बैठक स्थानीय महाराज अजमीढ़ भवन और सुनार धर्मशाला, सेक्टर-6 में हुई, जिसमें सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में स्वर्णकार समाज के नेता छत्रपाल सोनी की सुरेवाला मोड़ पर पुलिस की अमानवीय कार्यवाही के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्यु की न्यायिक जांच की भी मांग उठी।
मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर करेंगे न्याय की मांग
सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों नरेश कुमार सोनी, फूलसिंह वर्मा, इंद्र सिंह, नरेंद्र भामा, गौरव सोनी और महासचिव राममेहर वर्मा ने जानकारी दी कि जल्द ही सभा का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सैनी और राज्यपाल से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करेगा।
पैदल चंडीगढ़ के लिए निकले पीड़ित परिवार
सभा ने बताया कि लापता लड़की के माता-पिता पिछले तीन महीने से हिसार प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ धरने पर बैठे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण, अब मासूम बच्चों के साथ माता-पिता पैदल ही चंडीगढ़ की ओर रवाना हो चुके हैं, ताकि मुख्यमंत्री और मंत्रियों से न्याय की गुहार लगा सकें। इस घटनाक्रम से समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।
इस बैठक में सत्यनारायण सोनी, बनारसीदास वर्मा, इंद्र सिंह वर्मा, राजकुमार सोनी, रमेश वर्मा, फूलसिंह वर्मा, कृष्ण पटवारी, नरेश सोनी, राममेहर वर्मा, नरेंद्र भामा, ताराचंद वर्मा, राधेश्याम वर्मा, रामकुमार वर्मा, मनफूल वर्मा, महाबीर सोनी, बालकिशन सोनी, सतबीर वर्मा, सुरेश मुआनिया, वजीर सिंह, जयपाल वर्मा, जितेश सोनी, राजेंद्र सोनी, बदरी प्रसाद, महेंद्र सोनी, राजेश वर्मा, अनिल सोनी, कृष्ण वर्मा और सुरेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
जल्द कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन संभव
मैढ सुनार सभा ने अगर जल्द ही प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सभा ने सरकार से अपील की है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लापता लड़की को जल्द से जल्द बरामद किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
यह भी देखें :-
https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV
https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/