नाबालिगा को दी उठा लेने की धमकी

134
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों की 16 वर्षीय नाबालिगा को दो युवकों द्वारा बाईक अड़ाकर उठा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। नाबालिगा ने बताया कि वह अपने पड़ौस में ही स्थित सिलाई सैंटर में कोचिंग के लिए जा रही थी कि गली के मोड़ पर दो अज्ञात लड़के अपनी मोटरसाइकिल पर मुंह बांधे हुए पहले से ही खड़े थे।
जैसे ही वह उनके नजदीक से गुजरने लगी तो उन्होंने मेरे आगे मोटरसाइकिल अड़ाकर किडनैप करने की धमकी दी। लड़की ने बताया कि उन युवकों ने मुझे कहा कि जिनके साथ तुम्हारा लड़ाई-झगड़ा चल रहा है, उनसे दूर रहो। लड़की का कहना था कि उनका हमारे पड़ौसी परिवार के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। जिसका पुलिस ने निपटारा करवा दिया था। उसके बावजूद भी वे उनसे खुन्नस रखते हैं। उसी खुन्नस के चलते उन्होंने ये युवक भेजकर उसके साथ यह वारदात करवाई है। इस मामले में नाबालिगा ने पुलिस में शिकायत दे दी ह और पुलिस शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Advertisement