नागरिक मलेरिया से रखें अपना बचाव – सीएमओ

 

एस• के• मित्तल
जींद, सिविल सर्जन डाॅ• मंजू कादयान ने कहा है कि मलेरिया से बचाव के लिए घर में या घर के आसपास जलभराव नहीं रहना चाहिए। इससे मच्छर अधिक पैदा होते हैं और वही मलेरिया के असली कारक हैं। सीएमओ डाॅ• मंजू कादयान ने कहा कि हमें घरों को साफ-सुथरा रखना चाहिए।

पूर्व पार्षद के भाई को गलत तरीके से फंसा कर किया पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल… सिटी थाने के बाहर हुआ लेनदेन… मामला दर्ज… पूर्व पार्षद विकास गुप्ता ने किया प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा… देखिए लाइव…

घर में कहीं भी कूड़ा-कर्कट इक्कठा ना हो और ना ही किसी बर्तन में पानी भरा रहना चाहिए। पानी का बर्तन खुले में रखा है तो उसकी सफाई अवश्य करते रहें। यह ध्यान रखें कि कहीं भी मच्छर का लारवा नहीं पनपना चाहिए। मच्छर अधिक होंगे तो वे मलेरिया फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड लगकर किसी आदमी या बच्चे को बुखार आता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं तथा समय पर दवाई लेते रहें। बाहर बाजार में किसी भी वस्तु को खाने से पहलें देख लें कि उसे सही ढंग से रखा हुआ है या नहीं। दूषित खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें और शुद्घ पेयजल बार-बार पीते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *